Thu. Sep 12th, 2024

पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला ने प्रो इंदल पासवान को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

घाटशिला:-पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला के शौर्य चक्र विजेता मो0 जावेद एवं धानो टुडू, ने रविवार को घाटशिला कॉलेज घाटशिला के प्रो इंदल पासवान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त स्मृति चिन्ह प्रो इंदल पासवान को कोरोना वायरस के दौरान अपने खर्च पर लोगों के बीच होम्योपैथ की दवा आर्सेनिक एल्बम 30 जो इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है वह घूम घूम कर लोगों के बीच वितरण करने के लिए किया गया है। जानकारी हो कि प्रो इंदल पासवान कॉलेज में प्रो होने के बावजूद भी घूम घूम कर कोरोना महामारी में लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाज की सेवा करते आ रहे हैं। इस मौके पर प्रो इंदल पासवान ने कहा कि लोगों की कोई भी समस्या हो तो हम कभी किसी के काम आ सकें इससे बड़ा सुयोग और क्या हो सकता है। किसी की समस्या हो हम उपस्थित हो पाएं हमारे लिए यही बड़ी बात है । मौके पर शौर्य चक्र विजेता मो जावेद, धानु टुडू, मंतोश मंडल समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post