Sat. Jul 27th, 2024

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार और टेंपो चालकों के बीच झड़प हंगामा

जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को पार्किंग ठेकेदार और ऑटो चालकों के बीच जमकर झड़प हुई टेंपो चालकों का कहना है की वैश्विक महामारी और कोरोनावायरस की वजह से ट्रेनों का परिचालन ठप है गाहे-बगाहे कोई ट्रेन आती है तो टेंपो चालक यात्रियों की तलाश में स्टेशन तक पहुंचते हैं जिसका पार्किंग ठेकेदार और उसके लोग विरोध करते हैं वह लोग टेंपो चालकों से जबरन वसूली की कोशिश करते हैं टेंपो चालकों का कहना है कि यात्री वगैरह तो आजकल मिलते नहीं हैं पूरे दिन इंतजार में ही कट जाते हैं आमदनी के नाम पर सुनने है परिवार चलाना कठिन हो रहा है ऐसे में वह लोग पार्किंग ठेकेदार को कहां से पैसा दे सकते हैं जबकि पार्किंग ठेकेदार धमकी और मारपीट का भय दिखाकर वसूली करना चाहते हैं जिसकी वजह से आज जमकर हल्ला हंगामा हुआ पार्किंग ठेकेदार पर ट्रिप ₹20 की मांग करते हैं जो आज के हालात में संभव नहीं लग रहा ऐसे में स्थिति और भी खराब हो सकती है वही स्टेशन प्रबंधन भी इसमें रुचि नहीं लेता है स्टेशन एरिया को सील कर दिया गया है किसी भी बाहरी व्यक्ति को रेड जोन में प्रवेश की अनुमति नहीं है इसलिए स्टेशन प्रबंधन मानता है कि बाहर के हालात से उसका कोई लेना देना नहीं है जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है ..

Related Post