Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

कोरोनावायरस से संक्रमित TMC विधायक समरेश दास की मौत, कोलकाता के अस्पताल में थे भर्ती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वे 76 साल के थे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से 3 बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोनावायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी सोमवार सुबह मौत हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है।

Related Post