Sat. Oct 12th, 2024

काला बिल्ला लगाकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगा ऐसोसिएशन

jharkhand:बिरसा का गांडीव और खबर मंत्र अखबार के प्रधान संपादक अभय सिहं के कार्यालय पर गोलीबारी को लेकर राज्य के पत्रकार खासे नाराज हैं.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई इस घटना को लेकर AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने भी विरोध जताया है.ऐसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया ने सीएम समेत राज्य के आला अधिकारियों को 24 घंटे का आल्टीमेटम दिया था कि अगर घटना में शामिल अपराधी गिरफ्तार न हुए तो राज्य के पत्रकार काला बिल्ला लगाकर काम करेंगें.आज तक पुलिस अंधेरे में खाक छान रही है जिससे पत्रकारों में काफी रोष और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है.ऐसोसिएशन ने आज तय किया है कि शाम तक अपराधी पकडे़ न गये तो कल मुख्यमंत्री के नाम काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए पत्रकार सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा.ऐसोसिएशन राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग के साथ अभय सिहं के कार्यालय और उनके परिवार के सदस्यों की भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग ज्ञापन सौंपकर करेगा.
इसके साथ ही आज से ऐसोसिएशन पत्रकारों को एकजुट कर घटना की निंदा करते हुए कल के विरोध की तैयारी करेगा.
ऐसोसिएशन आज शाम से ही सोशल मीडिया पर काला बिल्ला लगाकर काम करने की अपील करेगा.

Related Post