Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज की गाड़ी रांची जाने के दौरान दुर्घटना, बाल बाल बची एसडीओ

हजारीबाग:-चरही थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित फौजी होटल के पास रविवार को हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज सड़क हादसे में जख्मी हो गईं। उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर गाड़ी सड़क पर पलट गई। उन्हें इलाज केे लिू मांडू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एसडीओ बेहतर इलाज केे लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। हादसे में उनके सिर पर चोट लगी है। एसडीओ के अलावा गाड़ी में उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई है।

*कैसे हुई घटी

एसडीओ हजारीबाग से रांची जा रहीं थीं। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मौके पर जुटे लोगों ने दुर्घटना की जानकारी फौरन पुलिस को
दी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से एसडीओ, उनके बॉडीगार्ड व ड्राइवर को बाहर निकाला और मांडू सीएचसी महिला के लिए भर्ती करवाया वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

Related Post