[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=W1gZIK5HSIo[/embedyt]
राजनगर :क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजनगर में प्रत्येक बुधवार को लगने वाला सप्ताहिक हाट बाजार बंद रखा गया है। जहां बुधवार के दिन राजनगर बाजार में चहल पहल रहती थी ।अब वहां सन्नाटा पसरा है । इसी बीच राजनगर के दुकानदारों और हाट बाजार में अपनी दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों ने एक अच्छी पहल कर दी है ।जिसके तहत आज हाट बाजार मैदान में छोटे बड़े दुकानदार ओर सब्जी विक्रेताओं ने मिलकर श्रमदान करते हुए हाट बाजार में साफ किया। सफाई के बाद बाजार के हर कोने तक हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया तथा सेनिताइजेशन कार्य किया गया।वहीं एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि अब प्रत्येक बुधवार को बाजार बंदी के दिन श्रमदान करते हुए हाट बाजार को साफ सफाई किया जाएगा और सैनिटाइज भी किया जाएगा ताकि क्षेत्र में बढ़ती महामारी को रोका जा सके और राजनगर क्षेत्र सुरक्षित रहे ।इस मौके पर बैधर प्रधान ,नींमु टुडू, टारजन हांसदा, सहदेव प्रधान, रामसिंह टुडु ,दीकु माझी लालू सीताराम साहू,रामकुमार साहू,ने श्रमदान कर सफाई अभियान को सफल बनाया।