Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

कोरोना से बेदम हुआ बिहार, फिर मिले 3906 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 94459

पटना :बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नये मरीज मिल रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक सूबे में कोरोना के 3906 नये मरीज मिले हैं। फिलहाल अब बिहार में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 916 है। वहीं, कुल आंकड़ा 94 हजार 459 हो गया है।

तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

आंकड़ों के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 399 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मधुबनी में 159, पूर्णिया में 130, सहरसा में 175, समस्तीपुर में 64, सीतामढ़ी में 133, वैशाली में 50 नये मरीज मिले हैं।

वहीं, अररिया में 163, अरवल में 64, औरंगाबाद में 67, बेगूसराय में 197, बक्सर में 118, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 179, कटिहार में 200 नये मरीज मिले हैं।

Related Post