Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

किडजी प्री स्कूल में आनलाइन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, श्रीकृष्ण-राधा के परिधान में सजे थे बच्चे

घाटशिला:श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को गोपालपुर पंचायत स्थित किडजी प्री स्कूल में आनलाइन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि आज के समय में अगर कोई गृंथ ज्ञान,शील के बारे में अच्छी तरह से समझा सकता है तो वह है श्रीमद्भागवत गीता।

कार्यक्रम की शुरूआत में शिक्षिकाओं ने जन्माष्टमी के बारे में संक्षिप्त कहानी बच्चों को सुनाई। नन्हे नन्हे बच्चों ने राधा-कृषण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया।
स्कूल की संचालिका रश्मि सिंह ने सारे अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी। हर कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग आर्ट और क्राफ्ट बनवाया गया था। जिसके माध्यम से बच्चों ने मुकुट बनाना, कृष्ण पंख बनाना, मटका सजाना, बांसुरी बनाना सिखाया गया। इसमें प्ले ग्रुप से लेकर यू केजी के सभी बच्चे शामिल हुए। बच्चे श्रीकृष्ण-राधा के परिधान में काफी आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षिका कनक लता, इन्द्रानी राय,लीली बोस,जेबा नाज़,सुमिता दास की अहम भूमिका रही।

Related Post