जमशेदपुर:
राज्य में नई सरकार को आए कुछ ही महिने हुए नहीं कि कोरोना वायरस हावी हो गया.विकास की नई गाथा लिखने से पहले राज्य का खजाना खाली हो गया.नई सरकार के सामने बडी़ मुसीबत खडी़ हो गई.इधर रही सही कसर “आॅपरेशन लोटस” की अफवाह ने फैला दी.राज्य की राजनीति हर दिन हर सप्ताह एक नया करवट ले रही है.कोरोनाकाल में विपक्ष को भी नेता प्रतिपक्ष,कोरोना में अव्यवस्था,ट्रांसफर-पोस्टिंग,लाॅ एंड आॅर्डर जैसे मुद्दे मिल गये.राज्य की जनता को समझ नहीं आ रहा कि झारखंड की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा.इसी बीच कांग्रेस के लिए राहत की खबर आई कि राजस्थान और झारखंड में अब सब कुछ ठीक हो गया है.
इन सबसे अलग हटकर एक तीसरा विकल्प तैयार करने में “आप” के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रभारी डाॅक्टर अजय कुमार भी लगे हुए हैं.वे झारखंड के विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों से नाराज चल रहे कुछ दिग्गज नेताओं के संपर्क में हैं जो बहुत जल्द आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले हैं.इसमें कुछ पार्टियों के प्रदेश,प्रमंडल और जिला स्तर के चर्चित चेहरे भी हैं जो डाॅक्टर अजय के नेतृत्व पर भरोसा रखते हैं.
सूत्रों की मानें तो डाॅक्टर अजय कोरोनाकाल के बाद झारखंड में जनता के सामने बडा़ विकल्प और दिल्ली माॅडल की खूबियों का टोकरा परोसकर जनता को अपने पाले में लाना चाह रहें हैं.इसके लिए वे बेरमो और दुमका उपचुनाव से प्रत्याशी देकर शुरूआत करने वाले हैं.अगला दाँव डाॅकटर पंचायत चुनाव में लगाने वाले हैं जिसमें वे युवाओं को मौका देकर झारखंड की राजनीति में नयी इबारत लिखने वाले हैं.इसके बाद उनका अगला पडा़व लोकसभा चुनाव होगा जिसमें वे खुद जमशेदपुर से चुनाव लडे़ंगे और क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर कुछ रिटायर आईपीएस और रिटायर आईएएस अधिकारियों को जनता के बीच उतारेंगे.इसके लिए बकायदा केजरीवाल और सिसोदिया जैसे दिग्गज चेहरे झारखंड में कैंप करेंगे.
खैर ये खबर तो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक है और अभी दिल्ली दूर है,लेकिन इतना तो तय है कि सितंबर-अक्टूबर से डाॅक्टर अजय जमशेदपुर में कैंप कर झारखंड की राजनीति में बडी़ सेंधमारी करने वाले हैं.