रांची : राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस बात का अफजा इस घटना से लगाया जा सकता है कि सोमवार को सरेशाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार करमटोली स्थित आदिवासी हॉस्टल के पास एक मार्बल दुकान में अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गये। गोली कुंदन नाम के व्यक्ति के पीठ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में गायल कुंदन को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।