जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में अवस्थित कुछ स्कूलों द्वारा आरक्षित सीट पर बच्चों को नामांकन लेने में किये जा रहे परेशान और कुछ अभिभावकों से नामांकन फार्म के एवज में पैसे की कि माँग 

0
465

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में अवस्थित कुछ स्कूलों द्वारा उन स्कूलो की प्रवेश कक्षा की  आरक्षित सीट पर आवेदित कमजोर वर्ग के अभिभावकों को  उनके  बच्चों को नामांकन लेने में  परेशान  करने एवम  नामांकन फार्म के एवज में स्कूल द्वारा  कुछ अभिभावकों से पैसे की किये जा रहे मांग करने के  विरुद्ध जमशेदपुर अभिवावक संघ ,उन भुक्त-भोगी   अभिभावकों के साथ आज दिनांक १०/०८/२०२० (सोमवार )को समय दोपहर 12. 30 बजे उपयुक्त महोदय को शिकायत पत्र देगा।