राजनगर:राजनगर थाना क्षेत्र के बाना पंचायत अंतर्गत कुँवरदा गांव में आज सुबह लगभग 11:30 बजे एक 25 वर्षीय युवक अशोक महतो ने अपने घर के अंदर गमछे का फंदा बनाकर घर में लगे धरने के सहारे झूल गया।
बताया जा रहा है अशोक महतो पिछले कुछ दिनों से गुमसुम सा रहता था और किसी से कोई बातचीत भी नहीं करता था ।वही आज सुबह जब घर के सभी सदस्य काम करने खेत की ओर गए हुए थे। और घर पर कोई नहीं था उसी वक्त अशोक महतो ने घर के धरने से झूल कर आत्महत्या कर ली। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजनगर थाना में दी गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई ।