Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

विधायक रामदास सोरेन की पहल से तीन किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत किया गया

विधायक रामदास सोरेन की पहल से तीन किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत किया गया
फोटो , जर्जर सड़क की मरम्मत करते लोग

घाटशिला:विधायक रामदास सोरेन की पहल पर टाटा कंपनी के स्लैंग डाल कर तीन किलोमीटर जर्जर सड़क का बुधवार को मरम्मत किया गया। उक्त सडक घाटशिला प्रखंड के जोडिसा पंचायत के धोडागा से लेकर जमापाडा गांव तक सड़क काफी जर्जर हो गया था । उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । उसके बाद जमाइपाडा के ग्रामीणो ने सड़क को मरम्मत कराने की मांग किया था ।

Related Post