घाटशिला :झामुमो मुसाबनी प्रखंड समिति का बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन कि अध्यक्षता में हुई । जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस एवं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पार्टी कार्यालय एवं मुसाबनी नं० 1 बिरसा उद्यान मे 50 कि संख्या मे उपस्थित होकर मनाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें कोविड 19 का गाईडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन भी करते हुए कार्यक्रम किया जायगा । बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य कान्हू सामंत, प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन , रविन्द्रनाथ मार्डी, प्रदीप गोप, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियनाथ बास्के, ताराचंद सोरेन, भीमसेन सोरेन, बुधराम सुन्डी , चान्द्राय मुर्मू एवं केबी फरीद समेत कई लोग मौजूद थे।