पोटका :करनडीह स्थित एल. बी. एस. एम महाविद्यालय जमशेदपुर में प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र प्रतिनिधियों के साथ प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय कि विकास के संबंध में वार्ता करते हुए पोटका के विधायक श्री संजीव सरदार जी ने बतया की इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया जाए एवं बी.एड और स्नाकोत्तर की पढ़ाई आरंभ हो। covid-19 से सुरक्षा हेतु कॉलेज प्रांगण में सेनेटाइज करवाया गया।
मौके पर झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष श्री मनोज नाहा, तरुण सरदार, मुकुल महतो, सुमित महतो, पिंटू गोप, अरुण यादव, अजक्या बिरुआ उपस्थित थे।