जमशेदपुर/पोटका :पोटका के पहाड़पुर गांव में किसानों के द्वारा लगाए गए धान के फसल को हाथियों के झुंड ने पूरी तरह नष्ट कर दिया । फसल नष्ट होने से किसान काफी चिंतित हैं। हाथियों के द्वारा किसानों के फसल नष्ट किए जाने की सूचना मिलते ही पोटका के विधायक संजीव सरदार पहाड़पुर गांव पहुँच कर हाथियों के द्वारा नष्ट किये गए किसानों के धान की फसल को देखा । किसानों ने विधायक से कहां की आये दिन आस पास के जंगलों से हाथियों का झुंड आते रहते हैं इस बार 2 एकड़ में लगाये गए धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया,अगले साल भी हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट किया था और इस बार फिर नष्ट कर दिया। किसानों को आश्वासन देते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखण्ड -उड़ीसा के सीमाव्रती इलाके के पहाड़पुर गांव में हांथीयों की झुंड ने खेतो में लगे धान की फसल को नष्ट किया है जिसका मुआवजा किसान भाइयों को जल्द से दिलाने का प्रयास करेंगे ।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...