जमशेदपुर/पोटका :पोटका के पहाड़पुर गांव में किसानों के द्वारा लगाए गए धान के फसल को हाथियों के झुंड ने पूरी तरह नष्ट कर दिया । फसल नष्ट होने से किसान काफी चिंतित हैं। हाथियों के द्वारा किसानों के फसल नष्ट किए जाने की सूचना मिलते ही पोटका के विधायक संजीव सरदार पहाड़पुर गांव पहुँच कर हाथियों के द्वारा नष्ट किये गए किसानों के धान की फसल को देखा । किसानों ने विधायक से कहां की आये दिन आस पास के जंगलों से हाथियों का झुंड आते रहते हैं इस बार 2 एकड़ में लगाये गए धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया,अगले साल भी हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट किया था और इस बार फिर नष्ट कर दिया। किसानों को आश्वासन देते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखण्ड -उड़ीसा के सीमाव्रती इलाके के पहाड़पुर गांव में हांथीयों की झुंड ने खेतो में लगे धान की फसल को नष्ट किया है जिसका मुआवजा किसान भाइयों को जल्द से दिलाने का प्रयास करेंगे ।