[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CaT0qIOzMmk[/embedyt]जमशेदपुर :कोरोना महामारी के बीच भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर नोंकझोंक के बीच बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। घाटशिला, झारखंड बिहार समेत पूरे भारतवर्ष में बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र राखी बांधी। जानकारी हो कि राखी भाई-बहन, गुरु-शिष्य, प्रकृति और मनुष्य के मध्य तारतम्य स्थापित कर सक्षम और समर्थ से अबला और कमजोर की सुरक्षा के संकल्प का त्योहार है। धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी ने भी पाताल लोक जाकर राजा बलि को राखी बांधकर उन्हें भाई बनाया था। वहीं लाखों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को सावन की आखिरी पांचवीं सोमवारी पर जलाभिषेक -रुद्राभिषेक भी किया।
भाइयों ने गिफ्ट में रक्षा का वचन
भाइयों ने भी इस मौके पर बहनों को रक्षा का वचन दिया और गिफ्ट से नवाजा।रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में भीड़ रही। हालांकि अधिकांश बहनों ने घर पर ही राखियां तैयार की थी, लेकिन फिर भी कुछ बहनों ने भाइयों से मिलने और राखी बांधने जाते समय बाजारों में राखी और मिठाई खरीदी।
जमशेदपुर के सभी जगहों पर हर्षोल्लास से रक्षा बंधन के पवित्र पर्व को मनाया