Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सतीश सिहं होंगे ऐसोसिएशन के रामगढ़ जिलाध्यक्ष

photo:satish singh

रामगढ़:एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने रामगढ़ के पत्रकार सतीश सिहं को रामगढ़ जिला का अध्यक्ष मनोनित किया है.
कोरोनाकाल के पश्चात जल्द ही राँची या रामगढ़ में एक बैठक का आयोजन कर सतीश सिहं को प्रदेश अध्यक्ष के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष ने 15 दिनों के अंदर रामगढ़ जिला कमेटी का गठन कर सूची प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपने को कहा है.
सतीश सिहं को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर अमित कुमार सिन्हा, सुमित सौरव, रितेश कश्यप, प्रीतम सिंह भाटिया, शंकर गुप्ता समेत रामगढ़ तथा राज्य के अन्य जिलों से जुडे़ ऐसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Related Post