सरायकेला :सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में आगामी 3 तारीख को भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाई जानी है। जिसको लेकर राजनगर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार वह चुका है। किंतु देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 का असर भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन में भी पड़ा है ।वहीं दुकानों में रंग बिरंगे और तरह-तरह के स्वदेशी राखी से बाजार पूरी तरह सजा हुआ है किंतु दुकानदार मायूस बैठे हैं। दुकानदार भी कोविड-19 के मद्देनजर अपने दुकानों में मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकान के आगे गोल सर्किल बना रखी है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के 10 दिन पूर्व ही तरह-तरह के रंग बिरंगी राखी लगाते थे ।और ग्राहक भी 10 दिन पूर्व से ही खरीदारी करने आते थे। किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण राखी की बाजार में मंदी आई है। दुकान में इसका असर पड़ा है ग्राहक कम आ रहे हैं ।दुकानदारों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।
Latest article
हल्दी पोखर बाजार परिसर में मुखिया एवं उप मुखिया के द्वारा स्वच्छता जागरूक अभियान...
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस l स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मुखिया देवी कुमारी भूमिज, उप मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता...
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के रक्तवीरों ने किया डेंगू के ऊपर प्रहार,60 यूनिट रक्तदान के...
जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनियों में से एक टाटा ब्लू स्कोप स्टील अपने सीएसआर के तहत, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ के सहयोग से सिर्फ...
पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता...
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्र सरकार आजाद की उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का...