जमशेदपुर :एमजीएम अस्पताल में काम करने वाली नर्साें ने लगातार काम करने काे लेकर अपनी नाराजगी दर्ज करायी है। नर्सों का कहना है कि वे पिछले दो महीनों से लगातार काम करते आ रही हैं। धिरे धिरे कर अभी तक 9 काेराेना के चपेट में आ चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी सुरक्षा काे लेकर अस्पताल प्रबंधन काेई विशेष पहल नहीं कर रहीं हैं । यहां तक की खाना भी बेहतर नहीं मिल पा रहा है। उनकी माने ताे अगर वे ठीक नहीं रहेंगी ताे दूसरे का कैसे ख्याल रख पाएंगी। नर्सों ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से जहाँ नर्सों को रखा गया है । वहाँ कोई सुविधा नहीं है। जबकि वादा बड़ा बड़ा किया जाता है। इस दाैरान उन्हाेंने प्रशासन से घर जाने की मांग कर रही है। नर्सों की मानें ताे एक माह से अधिक समय से वे अपने परिवार वालाें से नहीं मिल पाई है। जिस कारण सभी तनाव में हैं। उपर से नर्साें में फैल रहे संक्रमण से उनमें डर भी व्याप्त है कि कही वे भी संक्रमित न हाे जाएं। विदित हो कि एमजीमए अस्पताल में करीब 86 नर्स हैं । जिन्हें काेराेना ड्यूटी में लगाया गया है। इनके खाने पीने व रहने का प्रबंध भी प्रशासन द्वारा ही किया गया है । सभी बार बार कोरोना टेस्ट करवाने की मांग अस्पताल प्रबंधन से कर रही है। जिसे इसको लेकर बुधवार को नर्सों ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से भी मिली। लेकिन प्रबंधन की ओर से नर्सों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।नर्सों का कहना है कि वह घर नहीं जाती हैं। लेकिन अब धीरे धीरे इनका सब्र टूटने लगा है। वहीं एमजीएम प्रशासन की मानें ताे इनकी जाे भी शिकायतें हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।