जमशेदपुर :जमशेदपुर के परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन घंटे के लिए इमरजेंसी विभाग को बंद करना पड़ा, जिसके बाद पुरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया गया.
दरअसल, एक मरीज सर्दी-खांसी की शिकायत पर इलाज कराने पहुंचा था. इमरजेंसी विभाग में तैनात चिकित्सक को कोरोना का संदेह हुआ तो उसका रैपिड जांच करायी गई. रिपोर्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद मरीज को कोविड अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, इमरजेंसी विभाग को तीन घंटे के लिए बंद किया गया. इससे पूर्व भी सदर अस्पताल के ओपीडी, महिला एवं प्रसूति विभाग में ही कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. उस दौरान भी अस्पताल को बंद कर दिया गया था.