बरहेट: झारखंड विधानसभा के बरहेट में थाना क्षेत्र में प्रभारी ने कि एक युवती के साथ छेड़छाड़ । घटना बीते सोमवार 22 जुलाई की है । जहाँ युवती थाने में प्रभारी के बुलाने पर गयी थी । जहाँ थाना प्रभारी ने युवती से पुछा कि क्या तुम किसी और लङके से प्यार करतीं हों, तभी युवती राखी कुमारी ने जवाब में कहा हाँ मैं किसी और लड़के से प्यार करतीं हु और शादी भी उसी से करूंगी । इतना सुनते ही थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक ने युवती को कठोरता से पीटा , इतना ही नहीं थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक ने युवती के साथ गाली गलौज भी किया । सूत्रों के अनुसार मामला पारिवारिक था किंतु कुछ कारणों से थाने तक पहुँचा । इतना होते ही युवती ने थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की ।
बात पर गौर फरमाते हुए SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक को तुरंत सस्पेंड कर दिया और मामले की पुरी जांच कि संतुष्टि दिखाई । मामले पर तंज कसते हुए भाजपा नेता , बाबूलाल मरांङी ने कहा यह अमानवीय है और ऐसा होना समाज में लोगों के हकीकत को दर्शाता है ।