फोटो , जादूगोड़ा में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करते कुणाल सारंगी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुनाल षाडंगी ने सोमवार को जादूगोड़ा डैम के समीप काली मंदिर परिसर में 200 जरूरतमंदो लोगों के बीच कच्चा खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर कुनाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना के चलते पूरा देश एवं राज्यभर अनलॉक -2 प्रगति पर है। अभी भी कुछ ही कंपनियों में काम चल रहा है। कुछ-कुछ अभी भी बंद पड़े हुए हैं। ऐसी परिस्थितियों में जो लोग रोजाना कंपनियों में काम करके रोजगार प्राप्त करते थे । उन सभी लोगों का रोजगार बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे सभी मजदूरोंं को कच्चाचा राशन देकर उन सभी लोगों को सहायता किया गया। साथ ही वहां उपस्थित भाजपा के सदस्यों के द्वारा कुनाल षाडंगी को
झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता मोनीनित होंने की खुशी पर कुणाल को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत भी किया गया। मौके पर भाजपा जिला उपाधयक्ष मनोज प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री बिक्रम सिंह, समाज सेवी बर्दमान मित्तल समेत कई लोग मौजूद थप्देेेेेे