Sat. Oct 12th, 2024

मऊ भंडार ओपी क्षेत्र के कुतलुडीह रेलवे फाटक के समीप सड़क अपने भाग्य  पर आँसू  बहा रही है, प्रशासन   किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में

फोटो:कुतलुडीह रेलवे फाटक के समीप जर्जर सड़क।

घाटशिला :मऊ भंडार ओपी क्षेत्र के कुतलुडीह रेलवे फाटक के समीप  मार्ग की सड़क पर इन दिनों सभी जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। बारिश होते ही ये गड्ढे तालाब का रूप ले लेता है। प्रखंड मुख्यालय से  लगभग 5 किलोमीटर प्रखंड क्षेत्र  से लोगों को आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क घाटशिला  प्रखंड मुख्यालय से 5 पंचायत क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। और तो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए इस सड़क मार्ग से गुजरते हुए कईयो को कोविड-19 अस्पताल जाना पड़ता है । वहीं बाहर से आने वाले लोग इस सड़क पर पहुंचते ही वाहन चालक व यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों व वाहनों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। चालकों के लिए सड़क को पार कर पाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। यही नहीं इसी रास्ते में अनुमंडल अधिकारी का आवास भी है साथ ही इसी सड़क से आईसीसी कंपनी कि माल भी ढुलाई होती है। इस सड़क से सुबह से लेकर शाम तक छोटे बड़े हजारों वाहनों का आवागमन होता है ।

Related Post