फोटो : लॉक डाउन का पालन करते हुए शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
सावन के चौथे सोमवार को लॉकडाउन का पालन करते हुए श्रृद्धालुओं की श्रद्धा उमड़ पड़ी। शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ के लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए रही। सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। इस बार सावन में बारिश कम हुई। पहले तीन सोमवार सूखे निकले। अंतिम सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ ही हुई। सावन के अंतिम सोमवार को शहर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया। भगवान शिव को बिल्व पत्र के साथ आंक-धतूरा आदि अर्पित किए गए। महिलाओं व युवतियों ने भगवान का अभिषेक किया और व्रत-उपवास रखा। यह सिलसिला देर तक चलता रहा। वहीं कई श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए।