Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

लॉक डाउन की मार सह रही महिला पहुंची डीसी ऑफिस 

फोटो :डीसी से मदद मांगने पहुंची युवती।

jamshedpur: धतकीडीह सी ब्लॉक ​ की रहने वाली वीमेंस कॉलेज से बीएड कर चुकी शेख परवीन ने डीसी से मदद मांगने पहुंची, ​ ​ ​उसने डीसी साहब को बतया की ​ सर हमारे घर पर खाने पीने को कुछ नहीं है कोरोनावायरस से पहले भूख हमें मार देगी हम बहुत तकलीफ में है। हम पर दया करिए, या हमे नोकरी दिला दीजिए। इतना कहते हुए शेख परवीन ​बानो ​ रो पड़ी। सोमवार को  डीसी कार्यालय के समक्ष दो बहने धरने पर बैठे हैं ।उनका कहना था की लॉक डाउन में घर की हालत इतने खराब हो चुकी है कि 2 दिन से बच्चों को पानी पिला कर रखना पड़ है। बिजली बिल जमा नहीं करने से बिजली काट दी गई है। जमशेदपुर वूमंस कॉलेज से एम ए और बीएड कर चुकी हूं। लेकिन कही जॉब भी नहीं मिल रहा है। 2017 से से डीसी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। नौकरी के लिए यहां आवेदन दिए थे तत्कालीन डीसी अमित कुमार आश्वासन दिए थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरी बड़ी बहन का पति भी छोड़ दिया है उसकी भी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है।

Related Post