Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

पोटका प्रखण्ड मुख्यालय में आने वाले आगंतुकों का थर्मल स्कैनिंग कर जांच

जमशेदपुर /पोटका:जमशेदपुर के पोटका प्रखण्ड मुख्यालय में आने वाले आगंतुकों का थर्मल स्कैनिंग कर जांच किया जा रहा है. साथ ही कार्यालय के बाहर पत्र पेटी रखी गयी है. ताकि  लोग अपने आवेदन या शिकायत पत्र पेटी में डाल सके।

 

पोटका बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुख्यालय के बाहर  पत्र पेटी रखी गई है,  जिसमें लोग आवेदन या शिकायत डाल सकते है साथ ही सभी कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि मास्क का प्रयोग अवशय करे और अपने हाथो को हमेशा सेनेटाइज करते रहें अथवा साबुन से धोये एबं पूरी सावधानी बरतें ।

 

Related Post