Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भारत पेट्रोलियम ने किसान मेला लगाया  video 👇

चांडिल

चांडिल कांड्रा मार्ग स्थित पम्प में सुमन फ्यूल सेंटर व भारत पेट्रोलियम के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किसान मेला का उद्घाटन ईचागढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सविता महतो ने विधिवत रिबन काटकर किया .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fAjTvhzqNNg[/embedyt]

मौके पर विधायक सविता महतो, गुरु चरन किस्कू, सुखराम हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच कृषि उपकरण कुदाल, हसुवा, सहित विभिन्न फसलों के बीज का भी वितरण किया . इस मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों को तेल के साथ के उन्नत फसलों का की बीज, उपकरण आदि का वितरण सराहनीय प्रयास है .हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ है और रहेगी . इस अवसर पर भारत पैट्रोलियम के टी.सी. देवाशीष दास, एशले लकड़ा, सेल्स असिस्टेंट श्याम यादव, रितेश कुमार , झामुमो केंद्रीय सदस्य चारू किस्कू,सुखराम हेंब्रम,दिलीप किस्कू, धरमू गोप,अरुण टुडू, मृतुन्जय बेसरा, धरमू गोप आदि उपस्थित थे.

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post