Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विधायक रामदास सोरेन ने जूनबनी पंचायत के ग्रामीणाें की सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

घाटशिला: धालभूमगढ

अनुमंडल के धालभूमगढ़ प्रखंड स्थित जुनबनी पंचायत के हरिणदुकड़ी गांव के ग्राम प्रधान मंगल मांडी की अध्यक्षता में ग्रामीणाें की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास साेरेन उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं को सुनाई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव की समस्याओं का निष्पादन जल्द ही कराने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक को अपने गांव की विभिन्न समस्याओं में मुख्य रूप से सड़क, बिजली, सामुदायिक भवन, सामाजिक पेंशन की समस्या बताई। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर जानकारी देकर शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला सचिव लालटू महतो, जिला संगठन सचिव जगदीश भकत, कालीपद गाेराई, गोपाल महतो, अरुण मुर्मू, प्रदीप सिंह, काजल डॉन, मदन गोराई, राजू राणा आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post