घाटशिला:गुडाबांदा
गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने सोमवार को गुड़ाबंदा थाना क्षेत्र के गुड़ाबांदा, बालीजुडी, कोईमा, जवालकाटा, स्वर्गछिड़ा दुर्गा पूजा समिति के पूजा स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा समितियों को थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने झारखंड सरकार के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुए पूजा करने का अनुरोध किया।
साथ ही उनसे सरकार के गाईडलाइन काे फाॅलाे करने का दिशा निर्देश भी दिया। साथ ही सभी पूजू स्थलों में प्रतिमा की उंचाई 4 फिट से ज्यादा नहीं होने, आर्कषक पंडाल तथा लाइटिंग नहीं लगाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा समितियों से कहा कि पूजा के दौरान पूजा स्थल के समीप कसी भी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं करने की हिदायत दी। साए ही यह भी कहा कि गाईडलाइन का उल्लंधन करने वाले पूजा समितियाें पर विधि संबत करवाई की जाएगी।