Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

विधायक सविता महतो ने 22 लाख की लागत से 17 सौ फीट की दो पी.सी.सी.सड़क का किया शिलान्यास

चांडिल

चांडिल ईचागढ़ झामुमो विधायक सविता महतो ने चांडिल प्रखंड अंतर्गत बोराबिंदा व खुचिडिह में 22 लाख की लागत से 17 सौ फीट दो अलग अलग पी.सी.सी.सड़क का शिलान्यास विधिवत रिबन काट व नारियल फोड़ कर किया .विधायक सविता महतो ने बोराबिदां टोला नुतांडिह में सुषेण मांझी के घर से जाहेर थान मार्ग तक 8 सौ फीट पी.सी.सी सड़क 9लाख 91 हजार रूपए की लागत से . व कांड्रा चौका मुख्य मार्ग से 9 सौ फीट पी.सी.सी.12 लाख की अनुमानित राशि से दो योजनाओ का विधायक ने शिलान्यास किया .मौके पर विधायक सविता महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों की पहुंच पथ निर्माण होने विकाश कि गति मिलेगी. विधायक ने जरूरतमंदो के बीच साड़ी का वितरण किया .साथ ही ग्राम प्राधान,माझी बाबा , व लाया को सम्मानित किया .झामुमो नेता सह पत्थर उद्योग सहयोग समिति के अध्यक्ष सुधीर किस्कू ने कहा हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल में ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकाश के नए आयाम स्थापित होंगे .इस अवसर पर झामुमो नेता सह पत्थर उद्योग सहयोग समिति के अध्यक्ष सुधीर किस्कू,केंद्रीय सदस्य चारू किस्कू,तरुण दे, श्यामल मार्डी , अभय यादव , सुदामा हेंब्रम ,तोता न कुंडू, बदल उरांव आदि मौजूद थे .

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post