चांडिल
चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी मकुलाकोचा स्थित चेकनाका में वन विभाग द्वारा दो हथनी के देख रेख किया जा रहा है। जिसमें रजनी बच्ची हाथी पर्यटकों से घुलमिल जाती है और पर्यटक रजनी को देखने के लिए उत्साह रहते है। स्थानीय वन्यजीव प्रेमी के साथ पर्यटक सात अक्टूबर आने का इंतजार करते हैं। इस वर्ष भी सात अक्टूबर को धूमधाम से रजनी का 11 वीं जन्मदिन मनाया गया। कोरोना काल होने के कारण इस बर्ष स्कूली बच्चे नही पहुंचे। दलमा पश्चिम रेंज के रेंजर दिनेशा चंद्रा के देख रेख में दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी के दैनिक भोगी मजदूर व वनरक्षी, वनपाल व महाबत रवि सिंह सरदार, सहयोगी केदार सिंह सभी ने संयुक्त रूप से मिलकर 18 पाउंड का केक काटकर खुशियां मनाई गई। ”हैपी बर्थडे टू यू रजनी” जयघोष से पूरे दलमा क्षेत्र गूंज उठी। पूरे चेकनाका को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रेंजर ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रजनी हाथी का 11 वीं जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय वन्यजीव प्रेमी व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959