Sat. Jul 27th, 2024

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की कृषि बिल कानून का विरोध जताते हुए राजनगर में पुतला दहन किया।

राजनगर

राजनगर में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल कानून का विरोध करते हुए पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने राज नगर बाजार सिद्धू कानू चौक पर सिद्धू कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए सिद्धू कानू चौक से राज नगर बस स्टैंड तक केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेसियों ने भारत सरकार के द्वारा किसानों के नए कृषि बिल कानून का और यूपी के हाथरस में एक मासूम युवती के साथ हुई दुष्कर्म कर मासूम की हत्या के खिलाफ विरोध जताया। केंद्र सरकार और यूपी के योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए नारे लगाए गए और योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल कानून को किसान विरोधी बिल बताया। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कु ने कहा कि भारत सरकार कृषि बिल किसानों के हित के लिए नही बल्कि यह बिल पूंजीपतियों और व्यापारियों के लिए यह कानून लाया है ।पहले भी केंद सरकार भूमि अधिग्रहण बिल कानून लाई थी जिसका पूरे देश ने विरोध किया था और अब कृषि ब्लॉक कर देश के किसानों को ठगने का काम कर रही है ।जिसका कांग्रेस कमेटी पुरजोर विरोध करती हैं ।और जब तक सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती इसी तरह जगह-जगह कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करते रहेगी। वहीं कोंग्रेसियों ने मोदी सरकार और भाजपा हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे । इसके विरोध में पुतला दहन किया गया। वहीं यूपी के हाथरस की घटना पर कोंग्रेसियों ने दुख प्रकट करते हुए ,योगी सरकार के विरुद्ध महिलाओं पर शोषण बंद करो के नारे लगये।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि मोती लाल गौड़ ,विशु हेम्ब्रम ,डोमन महतो, देवनाथ सिंह सरदार,प्रखंड अध्यक्ष भरत कुंभकार ,बनमाली सरदार ,पप्पू ररॉय,मनोज महतो,समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post