जमशेदपुर:-
श्री अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन पूज्य बापू गांधी जी एवम शास्त्री जी के जन्म दिवस पर अग्रवाल समाज फाउन्डेशन ने बुरहमकुमारी द्वारा संचालित बाराद्वारी,साकची स्थित ओल्ड एज होम में सुबह का नास्ता खीर, पूड़ी सब्जी एवम फल अनार,केला,मौष्मी एवम अनार की व्यवस्था की ।साथ ही ओल्ड एज होम के सभी लोगो को मास्क एवम सेनेटाइजर दिया गया।
बतौर मुख्य अतिथि संरक्षक श्री कमलकिशोर अग्रवाल ने कहा कि ओल्ड एज होम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को अपना समय बिताने के लिए एवम स्वावलंबी बनने के लिए ठोंगा बनाना,अगरबत्ती बनाना एवम मोमबत्ती बनाना जैसे कार्य करना चाहिए।
उपस्थित सुरभि अग्रवाल ने कहा कि आप सभी बुजुर्गों को स्वस्थ के लिए प्रातः योग,मेडिटेशन एवम प्रार्थना करनी चाहिए।
अध्यक्ष श्रवण मित्तल ने कहा कि प्रतिवर्ष हमे श्री अग्रसेन जयंती के दौरान सेवा का मौका मिलता है जिसे कर हम अपने मन आत्मा को शांति प्रदान करते है।
आप का कार्यक्रम श्री अनिल चौधरी के सौजन्य से किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,संगठन मंत्री सन्तोष गनेड़ीवाल,अनिल चौधरी,कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल तो महिला सदस्य सुरभि अग्रवाल उपस्थित थी।
3 अक्टूबर का कार्यक्रम रंग भरो प्रतियोगिता जूम एप पर सन्ध्या 5 बजे से सम्पन्न होगा।
जिसकी पूर्ण जानकारी के लिए कार्यक्रम संयोजिका सुरभि अग्रवाल 9122820021 एवम अंकिता अग्रवाल 9798107610 से सम्पर्क करें।
Previous program 👇
श्री कृष्ण के समकालिन एवम गौपालक भगवान अग्रसेन जयंती का उद्घाटन video 👇