Sat. Jul 27th, 2024

श्री कृष्ण के समकालिन एवम गौपालक भगवान अग्रसेन जयंती का उद्घाटन video 👇

जमशेदपुर 1 अक्टूबर- श्री कृष्ण के समकालिन एवम गौपालक भगवान अग्रसेन जयंती का उद्घाटन आज प्रातः 11 बजे कलियादिह गौशाला में गौमाता को रोटी-गुड़ खिलाकर किया गया।

अतिथि एवम अग्रवाल समाज फाउन्डेशन के चैयरमेन ने कहा की आज भी अग्र प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन के वंसज अग्रवाल समाज आज भी अग्रसेन के नियम,सिद्धांत एवम आदर्शों का पालन करता है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z–uwV77fgg[/embedyt]

संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल ने कहा की आज भी भारतवर्ष की 90 % गौशाला अग्रवाल समाज द्वारा संचालित है।संरक्षक रामऔतार जी अग्रवाल ने कहा कि हमने विगत कुछ वर्षों में 50 से अधिक गौशालाओं के भृमण किया है सभी क्षेत्रों में हमारा समाज गौमाता की सेवा के लिए तन मन धन से लगे है।संरक्षक अशोक अग्रवाल ने कहा कि गौमाता में 33 कोटि देवी दवताओं का वास है और अशोक जी का कहना है प्रातः जब में टहलने निकलता हु तो सड़क पर घूमती गौमाताओं को रोटी अवश्य खिलाता हु।आप का यह कार्यक्रम बृजमोहन बागड़ी के सौजन्य से आयोजित हुआ।गौशाला में कार्यकरने वाले गौपालकों को नास्ता करवाया गया एवम शुभम अग्रवाल की तरफ से एक एक सेनेटाइजर दिया गया,नितेश मित्तल की तरफ से मास्क तो अंशु मित्तल की तरफ से वस्त्र दिया गया।अध्यक्ष श्रवण मित्तल ने कहा कि श्री अग्रसेन जयंती में सेवा कार्यो के अलावा सभी प्रतियोगिता जूम एप पर आयोजित होगा एवम 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकार द्वारा छूट मिलने पर 17 अक्टूबर को लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।मित्तल ने अधिक से अधिक सदस्यो को कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।

आज के कार्यक्रम में अततिथियो के अलावा उपाध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल,संगठन मंत्री सन्तोष गनेड़ीवाल,बनवारीलाल खंडेलवाल के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

कल का कार्यक्रम

बाराद्वारी अपैक्स हॉस्पिटल के सामने बर्ह्म कुमारी द्वारा संचालित ओल्ड एज होम में नास्ता की व्यवस्था।

Related Post