Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

यूसीएल मे जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम

घाटशिला:-यूसीएल गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम सदस्य टीम इंस्पेक्टर रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में आई हुई है। टीम यूसीएल में 2014 से 2019 तक टीए एवं ओटी(ओवरटाइम) भत्ता को लेकर हुई घोटाले की जांच करने पहुंची है। यूसीएल के दो वरीय अधिकारी से गेस्ट हाउस में ही पूछताछ चल रही है। विदित हो कि यूसीएल में 2014 से 2019 के बीच लगभग 58 लाख रुपए के टीए ओटी भत्ता घोटाले में सहायक प्रबंधक अधिकारी एएस शर्मा लिपिक गोपीनाथ दास , पियून नितेंद्र सिंह कुशल प्रबंधक द्वारा निलंबित किया गया था। इसके अलावा यूसीएल नरवा के 18 लोगों को नोटिस भी दिया गया था। इस घोटाले में सीबीआई के जांच से पूरे यूसीएल में हड़कंप मचा हुआ है

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post