Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

केसरगाड़ियां में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात व्यक्ति को कुचलते हुए गुजर गई कई वाहन, शव क्षत-विक्षत

राजनगर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगाड़ियां में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किसी अज्ञात भारी वाहन ने सड़क किनारे मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद कई वाहन उस पर चढ़ते गए, जिससे शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बताया जाता है कि इस मार्ग पर रात्रि में भारी वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है, जिसके चलते दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

इधर, सूचना पाकर राजनगर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस शव की पहचान कराने और घटना की जांच में जुट गई है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Post