Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

कलगीधर गुरुद्वारा टुईलाडुंगरी के मुख्य सेवादार सतबीर सिंह सत्ते ने अपनी टीम का किया विस्तारीकरण, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू का पूर्ण सहयोग, गुरुद्वारे की सभी समस्याओं का होगा समाधान

जमशेदपुर: कलगीधर गुरुद्वारा साहिब, टुईलाडुंगरी के मुख्य सेवादार सतबीर सिंह सत्ते ने अपनी टीम का विस्तारीकरण किया है ज्ञात हो कि उन्होंने अपने टीम के पदों की घोषणा कुछ दिन पहले की थी एवं बुधवार को उन्होंने अपनी जंबो कमेटी का विस्तारीकरण संग्राथ के शुभ दिन पर संगत के समक्ष गुरु महाराज की हजूरी में किया साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास साहू उपस्थित रहीं उनका स्वागत गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सतबीर सिंह की धर्मपत्नी कोमल कौर के द्वारा शॉल ओढ़ा कर किया गया जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू को गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह ने सभी समस्याओं से अवगत करवाया उन्होंने सभी समस्याओं को समझा एवं कमेटी को आश्वासन देते हुए कहा कि गुरुद्वारा कमिटी को हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा समस्या चाहे कोई भी हो हम उसका समाधान किसी भी हाल में करेंगे।

प्रधान और उनकी टीम ने विधायक पूर्णिमा दास को गुरु घर, लंगर हॉल एवं गुरु घर के प्रांगण का निरक्षण करवाया एवं विधायक ने यह अस्वासन दिया की जल्द से जल्द इन कमियों को पूरा किया जाएगा।

श्री कलगीधर गुरुद्वारे की कमेटी का विस्तारीकरण कुछ इस प्रकार है

प्रधान
सतबीर सिंह

संरक्षक
भगत सिंह

वाइस प्रेसिडेंट
रंजीत सिंह, जसबीर सिंह

जनरल सेक्रेटरी

जसवंत सिंह, चरणजीत सिंह

ऑफिस सेक्रेटरी
रंजीत सिंह, करनैल सिंह

कैशियर
अमरदीप सिंह हीरे

चैयरमेन
मलकीत सिंह लल्लू, सुखदेव सिंह मल्ली, बलबीर सिंह बबलू, जसपाल सिंह,

 

प्रेस प्रवक्ता

कृतजीत सिंह रॉकी, चरणजीत सिंह

स्टोर इंचार्ज

रणजीत सिंह,राजेंद्र सिंह

प्रेस प्रवक्ता

कृतजीत सिंह रॉकी

इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस
कुलवंत सिंह, मुख्तार सिंह

बिल्डिंग मेंटिनेस
रंजीत सिंह नाहर हरभजन सिंह एसपी काले

अखंड पाठ की सेवा में बाबा जी का सहयोग:

कुलवंत सिंह जी

धर्म प्रचार कमेटी
जसवंत सिंह लाडी, जोगिंदर सिंह जोगी, अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह अटवाल,

एडवाइजर
गुलशन सिंह,परविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह, सरणजीत सिंह, मनजीत सिंह,बलकार सिंह, कुलदीप सिंह, सुजान सिंह, जगदीप सिंह, रिकराज सिंह, अमरीक सिंह

मेंबर्स

गुरमीत सिंह, सरताज सिंह,रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बीनू सोनी, दीपू,हरभजन सिंह पप्पू

लंगर कमेटी
सनी राज सिंह, जसपाल सिंह,अरविंदर सिंह, हरजीत सिंह, रोशन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, सविंदर सिंह, चरणजीत सिंह,सोनी, हरदीप सिंह,महेंद्र सिंह, सोनी सिंह

कलेक्शन कमिटी भी बनाई गई
टोईलादुगरी :महेंद्र सिंह,जसबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, रणजीत सिंह

गोलमुरी:
सरबजीत सिंह,चरणजीत सिंह,दिलबाग सिंह,कश्मीर सिंह

हावड़ा ब्रिज :
हरभजन सिंह,एसपी काले, कृतजीत सिंह,अमनदीप सिंह हीरे

श्री कलगिधर गुरूद्वारे की कमिटी मे युवाओं एवं बुजुर्गों का मिला -जुला कर एक मजबूत कमेटी तैयार की गई है जिसका उदेश्य एक ही है गुरु घर की सेवा, गुरु घर का विकास,और संगत का विश्वास..

रॉकी सिंह
प्रेस प्रवक्ता
श्री कलगिधर गुरुद्वारा टोलाडूंगरी

 

Related Post