Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

भिलाई पहाड़ी के पास महालक्ष्मी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

ओडिशा से रांची जा रही थी बस, चालक को आई नींद, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

जमशेदपुर। गुरुवार तड़के एनएच-33 पर उस समय हड़कंप मच गया जब ओडिशा से रांची जा रही महालक्ष्मी बस भिलाई पहाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को नींद का झोंका आ गया था, जिससे वाहन का नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और पहाड़ी मोड़ पर अचानक पलट गई। हालांकि, समय रहते मदद मिलने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post