Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

सबर परिवारों के लिए बना बिरसा आवास 1 साल में दम तोड़ रही है

Jamshedpur  पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगरायन पंचायत के साबर टोला में बने बिरसा आवास एक साल के अंदर दम तोड़ रही है सरकार की अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की योजना विफल नजर आ रही है वर्ष 2014 – 15 तथा 2018-19 में बने बिरसा आवासों में तीन आवास एक साल के अंदर बुरा हाल हो गया है. बिरसा आवास बनाने की रीत कब प्रारंभ देर से शुरू होने के कारण पिछले वर्ष पूर्ण हुई है

सरकार चाहे जितना भी प्रयत्न कर ले मगर उस अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ रही है जंगल किनारे बसा सबर टोला सरकार द्वारा एक मुश्त में सभी सबरों को बिरसा आवास मुहैया कराया गया था मगर 1 साल के अंदर ही तीन घरों के पैराफिट गिर गए बड़ी दुर्घटना हो सकती थी सबर परिवार कहते हैं की सीमेंट का भाग कम दिया होगा जिसके कारण पैराफिट गिर गया

Related Post