सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पोटका प्रखंड के तेंतला गांव में मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हाता चौक से महिलाओं द्वारा पैदल रैली के द्वारा से की गई । रैली के द्वारा से महिलाओं ने यह संदेश देते हुए आवाज उठाई कि हर हाथ को काम दो काम का पूरा और बराबर दाम दो , बोलो बहना मुट्ठी तान तभी सुनेंगे बहरे कान , आवाज दो हम एक है । महिलाओं ने मिलकर जेंडर आधारित असमानता को लेकर के अपनी आवाज को मजबूत किया । कार्यक्रम का संचालन युवा की कार्यकर्ता अंजना देवगम प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधिगण एवं लीडर महिलाओं को पौधा देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया । वर्णाली चक्रवर्ती ,युवा सचिव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के इतिहास और इस साल के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरुआत न्यूयॉर्क शहर में महिलाओं के एक आंदोलन से हुई थी उस समय महिलाओं ने समान काम के लिए समान वेतन, बेहतर कामकाजी स्थितियां और मतदान के अधिकार की मांग की थी । इस आंदोलन ने एक बड़ा असर डाला जिसके परिणाम स्वरुप संयुक्त राष्ट्र ने 1977 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का आधिकारिक ऐलान किया । महिला अधिकारों की ओर जागरूकता बढ़ाने और उनके संघर्षों की सराहना करने के लिए हर साल महिला दिवस का आयोजन किया जाता है । अब यह दिन विश्व भर में महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उपलब्धियां को सम्मानित करने के रूप में मनाया जाता है । लेकिन आज भी विकलांग, ट्रांसजेंडर एवं महिलाओं के साथ हो रही हिंसा अदृश्य है । कहा जाता है महिलाओं से घर बनता है लेकिन संपत्ति का अधिकार महिलाओं को दिया नहीं जाता है ,परिवार में ही उनके साथ भेदभाव हो रही है महिलाओं की पसंद गतिशीलता ,पहनावा, निर्णय को लेकर रोक टोक किया जाता है। जेंडर समानता के लिए कार्रवाई में तेजी लाना होगा ।पितृसत्तात्मक सोच की जड़ें समाज में व्यापक रूप से फैली हुई है । समाज में बदलाव लाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है और अपनी भागीदारी को हर क्षेत्र में सुनिश्चित करनी है।
पोडाडीहा पंचायत की वार्ड सदस्य पानो सरदार ने महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि घर से निकल कर हमें ग्राम सभा महिला सभा में भी अपनी भागीदारी को मजबूत करनी है और अपने मुद्दों को हमें रखना है । मौके पर विक्रम झा, शिखा सरदार, सपन मंडल, मुखिया देवी कुमारी, मुखिया सह मुखिया संघ सचिव अभिषेक सरदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को आगे आने और अपनी बात रखने की बात कही । महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता, रस्सी खींचा खींची, फेस पेंटिंग एवं निर्णय लेने के क्षमता ,राजनीतिक भागीदारी, सुरक्षित गर्भ समापन, बाल विवाह के रोकथाम, पसंद ना पसंद को लेकर महिलाओं के बीच चर्चाओं का एवं लड़कियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में विजेता बने प्रतिभागियों को उपहार दिया गया, साथ ही उन महिलाओं, लड़कियों एवं लीडर लड़कों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में चेंज मेकर के रूप में कार्य किया । इस अवसर पर पोडाडीहा, गांगड़ीह, चाकडी, टंगराईन, पोटका, चांदपुर, सानग्राम, तेंतला, कोवली, हल्दीपोखर पंचायत की 265 से ज्यादा महिलाएं, लड़कियां एवं विकलांग लड़कियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग गर्ल्स लीडर श्रुति ,गुड़िया प्रियंका, शिमती, अंजली, मोनिका, संजू एवं युवा के कार्यकर्ता चांदमणि सवैया, अवंती सरदार, रिला सरदार, किरण सरदार, हेमंती गोप, कापरा माझी , जयंती सरदार,रतन एवं शिवराम ने सहयोग किया ।