Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी, दो युवकों की मौत

रांची: जिले के नगड़ी इलाके में मंगलवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी झड़प के दौरान चली गोली से दो युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक गोलियां चलने लगीं, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेंगे और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Post