सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे पत्नी सरस्वती देवी (34) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति कृष्णा तांती (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर (JH05DU-1654) को टाटा स्टील के कर्मी अनिल कुमार शर्मा और आदित्यपुर के एक पुलिसकर्मी ने कोलाबीरा अंडरग्राउंड ब्रिज के पास रोक लिया। हालांकि, खुद को घिरता देख ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल कृष्णा तांती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में शामिल दंपति सिनी के रेंगुडीह गांव के निवासी थे और टाटा से घर लौट रहे थे। तभी सरायकेला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।