Breaking
Sat. May 10th, 2025

पोषण सप्ताह के अन्तर्गत कोरोनावायरस से लडने की दी गई जानकारी

पोषक तत्व युक्त भोजन का सेवन करके ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है-शैलवाला कुमार  

 

जमशेदपुर /पोटका:-कोरोनावायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पोटका प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं उपस्थित लोगों के समक्ष पोषण सप्ताह मनाया गया साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया गया कि किस सीडीपीओ शैलवाला कुमारी ने बताया कि किस भोजन में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं इनका सेवन कैसे करना है हमेशा मौसमी फल सब्जी का ही सेवन करना है कुपोषण होने से कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन्न होती है उनके निराकरण के उपाय भी साथ में बताए गए कार्यक्रम में सीडीपीओ शैलवाला कुमारी, सुपरवाइजर अर्चना लिंडा, दीपिका जोजोवार, अनुराधा शर्मा, दानगी सोरेन तथा सेविकाओं में रेणुका महतो, बंदिता विश्वास आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post