Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

जमशेदपुर:बलात्कार का प्रयास महिला के शोर मचाने पर…देखे video

जमशेदपुर:-कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में कार्य करने जाने के क्रम में तीन युवकों ने रास्ता सुनसान देख महिला को कपड़े फाड़कर पत्थर दिखाकर किया बलात्कार का प्रयास महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पकड़ा एवं कोवाली थाना के हवाले किया महिला ने तीनों के खिलाफ कोवाली थाना में मामला दर्ज कराई पुलिस तीनों से कर रही है पूछताछ.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aT_JeySbddw[/embedyt]

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप रोज की तरह विद्यालय में कार्य करने वाली महिला रोज की तरह काम पर जा रही थी इस बीच आज लगभग 7:00 बजे सुबह महिला को पीछे से पकड़ कर साड़ी और ब्लाउज फाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगे लड़की द्वारा शोर मचाने पर युवकों द्वारा पत्थर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई. महिला की हल्ला सुनकर आसपास के दो युवक वहां पहुंचे युवकों को देखते ही तीनों युवक भागने लगे इस बीच एक युवक को पीड़ित महिला द्वारा पकड़ लिया गया इसके बाद कोवाली थाना को सूचना दी गई पुलिस द्वारा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है वही पीड़िता द्वारा कोवाली थाने में छेड़खानी व वस्त्र फाड़ने का प्रयास का मामला दर्ज कराई है और कोवाली थाने से न्याय की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post