Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

भीषण महामारी के संकट में भी टीम संघर्ष परिवार द्वारा 1 घंटे का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

जमशेदपुर:-महालया एवं श्री श्री विश्वकर्मा पूजा के पावन शुभ अवसर पर जमशेदपुर में पहली बार कोरोना काल में इस भीषण महामारी के संकट के समय 1 घंटे का रक्तदान शिविर सुरक्षा के मद्देनजर टीम संघर्ष परिवार के द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित किया गया.उद्देश्य था कि इस भीषण महामारी के संकट के समय लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ रहे एवं सुरक्षित रहे.इसी के साथ आज इस 1 घंटे का रक्तदान शिविर को आजमाया गया एवं इस 1 घंटे के रक्तदान शिविर में अपनी चिंता छोड़ समाज व देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु 40 रक्त दाताओं ने आकर अपना बहुमूल्य रक्तदान करते हुए एक कोरोना योद्धा की पहचान बनाई.पूरा टीम संघर्ष परिवार इस भीषण महामारी के संकट के समय आए हुए सभी रक्त दाताओं को एवं उनके जज्बे को सलाम करते हुए तहे दिल से आभार प्रकट करता है. टीम संघर्ष परिवार की ओर से सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ टीम संघर्ष के द्वारा स्वनिर्मित मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया.

शिव शंकर साह कि रिपोर्ट

Related Post