जमशेदपुर:-प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी ने आज कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर स्वासपुर में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल टीम को निदेश दिया गया कि नियमित अन्तराल में संक्रमितों के हाल-चाल की जानकारी लें तथा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तत्काल वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। कैंटीन संचालक को प्रत्येक दिन संक्रमितों के लिए पौष्टिक आहार में हरा सब्जी शामिल करने को कहा गया। सफाई कर्मियों को प्रत्येक दिन ससमय सेंटर परिसर की साफ-सफाई करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए मास्क, हैंड ग्लब्स, किट आदि उपलब्ध कराया गया ताकि संक्रमितों के पास जाने वाले कर्मी पूरी सावधानी के साथ जा सके। सीटीसी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मी, मेडिकल स्टाॅफ, कम्प्यूटर आॅपरेटर, सफाई कर्मी को प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के रोकथाम हेतु अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
शिव शंकर साह कि रिपोर्ट