Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

माधुरी में वोट दो ऑफर लो का 371 मतदाताओं ने उठाया लाभ

Sakchi: 371 voters took advantage of the vote and take offer in Madhuri

साकचीः माधुरी में वोट दो ऑफर लो का 371 मतदाताओं ने उठाया लाभ

Sakchi: 371 voters took advantage of the vote and take offer in Madhuri

 

जमशेदपुर। साकची बाजार के झंडा चौक में स्थित 60 साल पुरानी विश्वसनीय कपड़ों की दुकान माधुरी द्धारा झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट दो ऑफर लो का लाभ 371 से अधिक मतदाताओं ने उठाया। माधुरी के प्रोपराइटर राजेश अग्रवाल ने बताया कि 14 से 20 नवम्बर तक वोट दो ऑफर लो के तहत अंगुली में वोट देने का मार्क स्याही दिखाने वाले पहले 25 मतदाताओं को 20 प्रतिशत और उसके बाद के 25 मतदाताओं को 15 प्रतिशत छूट दी गयी थी। बाकी सभी वोटरों को 10 प्रतिशत की छूट मिली। छूट का लाभ वाने वाले वोटरों में भी खुशी देखी गयी। दुकानदार ने कहा कि यह छूट उनके नियमित ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक ग्राहक अगर इस दुकान से संबंधित समाचार का पेपर कटिंग लाते हैं, तो उन्हें मात्र 100 रूपये की छूट मिलेगी। राजेश ने बताया कि माधुरी कपड़ों की दुकान ने अपने लंबे अनुभव और विश्वसनीयता के साथ विभिन्न प्रकार के कपड़ों का संग्रह प्रस्तुत किया है, जो ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सभी प्रकार के साइज में उपलब्ध वस्त्रों के अलावा यहां खासियत यह भी है कि ग्राहक को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी फिटिंग मुफ्त में किए जाते हैं, और तुरंत हाथों-हाथ सेवा दी जाती है।

Related Post