Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

अब बिना कोरोना जांच कराए नहीं चला पाएंगे दुकान, नेगेटिव रिपोर्ट का सर्टिफिकेट जरूरी

घाटशिला:-घाटशिला वीडियो कुमार अभिनव ने अपने कार्यालय में सीओ रिंकू कुमार की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एसआई राजेंद्र कुमार ,मऊ भंडार ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी अनुमंडल अस्पताल के बीपीएम मयंक सिंह शामिल थे। बैठक में बताया गया कि प्रखंड में अभियान चलाकर 1500 लोगों की कोरोनावायरस जांच किए जाने का लक्ष्य  दिया गया है। हॉटस्पॉट एरिया में फोकस कर विशेष तौर पर जांच अभियान चलाया जाना है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की जांच किए जाने पर बल दिया जाएगा। जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले को होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन  पर रहने संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गय। वीडियो ने कहा प्रखंड में संचालित सभी प्रकार की दुकानों के संचालक बिना कोरोना जांच के दुकान का संचालन नहीं करें। इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक रूप से सभी दुकान संचालक अभियान में अपनी जांच कराएं हर दुकान को उनके कोरोना संक्रमित नहीं होने संबंधित कागजात लगाना होगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post