Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

झामुमो संगठन की गुटबाजी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को पड़ भारी सकती है भारी

चांडिल इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सहाय की जीत सुनिश्चित के लिए ईचागढ़ विधायक सविता बहा रही पसीना , झामुमो संगठन गुटबाजी का शिकार . ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में विधायक सविता महतो झामुमो सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर गांव, गली मुहल्लो, में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. झामुमो जिला अध्यक्ष केवल चुनाव सभा में दिखाई दिए,सूत्र बताते है की इनका फरमान संगठन के पदाधिकारी नही मानते , एक से दो प्रखंड अध्यक्ष सविता महतो के साथ प्रचार में लगे है लेकिन झामुमो कार्यकर्ताओं की फ़ौज है जो अबतक दिखाई नही दी. अपनी राग,अपनी डफली वाली कहावत लागू होती दिख रही है.शुक्रवार को कुकडु हाट बाजार की चुनावी सभा हो या मंगलवार को हुई चांडिल के गांगूडीह मैदान में कल्पना सोरेन की सभा में कई वरीय झामुमो नेता, संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी नदारत रहे . ये सब झामुमो संगठन के लिए अच्छे संकेत नहीं है लोकसभा चुनाव के लिए ?

Related Post